राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन आज बी जे एस आर रामपुरिया जैन कॉलेज के एनएसएस की दोनों इकाइयों के द्वारा कोटगेट के नजदीक स्थित महादेव मंदिर परिसर की सफाई का कार्य किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मौसम मारू और डॉ अनिल तिवारी के मार्गदर्शन में सफाई का कार्य किया गया । मंदिर पुजारी ने विद्यार्थियों के इस पुनीत कार्य की सराहना की । इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में वर्तमान की एक ज्वलंत समस्या साइबर क्राइम पर एक साइबरसिक्योरिटी व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस अधिकारी डॉ अनिल तिवारी के द्वारा वर्तमान में आए दिन घटित होने वाले साइबर क्राइम की रोकथाम से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जागरूक होने का संदेश दिया।