बिजली बिल को लेकर बड़ी खबर,बिल पर फिर बढ़ेगा भार



राजस्थान खबर:-कोयला खरीद के नाम पर एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया गया है। उपभोक्ता को अप्रैल में जारी होने वाले बिल में 31 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। इसके जरिए डिस्कॉम्स 562 करोड़ रूपए वसूलेगा और प्रति उपभोक्ता के बिल में 150 से 600 रूपए का भार आएगा। इसमें कृषि वह 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता शामिल है , जिन्हें सरकार सब्सिडी दे रही है। 12 पैसे प्रति यूनिट पहले था अब 19 पैसे का नया भार है।

यह है खपत बिल की

  • दिसम्बर 2018 में 500 यूनिट खपत रही तो बिल करीब 3250 रूपए आया।
  • अब तक औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट बड़ा , ऐसे में बिल हर महीने 125 से 175 रूपए का भार बढ़ गया।

विदेश से ख़रीदा महंगा कोयला
कुछ माह पहले विदेश से 5. 79 लाख मीट्रिक टन कोयला आयत किया गया जिसकी लागत करीब 1042 करोड़ रूपए आकीं गई। कोयला लागत आकलन और खरीद दर के बीच की अंतर राशि फ्यूल सरचार्ज के रूप में ली जा रही है