breaking newsबीकानेर चकबर्गी में लगी आग तीन झोपड़े जले By admin - March 25, 2023 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp अभी जानकारी सामने आ रही है।चकबरगी की बस्ती में आग लगी है।जिससे तीन झौपड़े जल गए।जानकारी के अनुसार कोई बच्चा चाय बना रहा था उसी दौरान हुआ हादसा हुआ। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंच गई दमकल ने आग पर क़ाबू पा लिया , कोई हताहत नहीं हुई।