क्रिकेट पर फिक्सिंग का संदेह,13मैचों पर नज़र



खेल:- पूरी दुनिया मे साल 2022 में खेले गये 13 क्रिकेट मैचों पर फिक्सिंग का संदेह जताया जा रहा है। यह दावा हाल ही में स्पोटरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में किया गया है।यह विशेषज्ञों की अंतरराष्ट्रीय टीम है जो खेल में अनियमित सटेबाजी, मैच फिक्सिंग, और भ्रष्टाचार पर विश्लेष्ण करती है। यह यूनिटी 2020 में भारतीय किकेट बोर्ड की पाटर्नर भी रह चुकी है। संस्था ने एक रिपॉर्ट जारी की है जिसका शीर्षक “2022 में सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग” है । रिपोर्ट के अनुसार जो 13 मैचे सन्देह के घेरे में है उनमें से एक भी मैच भारत मे नही खेला गया है और यह एक साल में सबसे ज्यादा मामले है। ये 13 मैच कोनसे है इसकी जानकारी नही दी गयी है