THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में युवाओ को हथियार रखने का शौक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है बीकानेर के जसरासर में आज महज 18 साल के लड़के को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है थानाअधिकारी जगदीश पंडार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली के अशोक मेघवाल नाम का व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर उसको पकड़ा और तलाशी में देशी कट्टा उसके पास पाया गया उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और ये भी जानकारी जुटाने में लगे है की उसके पास ये कट्टा आया कहा से और हथियार बेचने वाले गिरोह का भी पता लगाने में जुटी है