कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर में खरीदारी करने आयी एक महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़ की गयी। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत ब्रेबर्न रोड व लुकस लेन की क्रॉसिंग की है । अभियुक्त का नाम संजीव कुमार है। वह बिहार के पटना का रहनेवाला है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 31 मार्च तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सोनारपुर की रहनेवाली एक 40 वर्षीया महिला बड़ाबाजार में खरीदारी करने के लिए आयी थी। आरोप है कि जब महिला ब्रेबर्न रोड व लुकस लेन क्रॉसिंग से गुजर रही थी तभी एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की।