केलाबागान इलाके पानी भरने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत



कोलकाता खबर:-कोलकाता : महानगर में पानी भरने को लेकर एक पर‌िवार के सदस्यों के बीच हुई मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना जोड़ासांको थानांतर्गत केलाबागान इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट की है। मृतक का नाम मो. राजू है। वह मछुआ फल मंडी में फल का व्यवसाय करता था। पुलिस ने मामले में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मो.फिरोज, मो. इम्त‌ियाज और जाहिद असलम हैं। रविवार को तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया ।