कोडमदेसर भैंरूजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ की मारपीट



बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर बदमाशों ने युवक से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि कल रविवार होने की वजह से लोग कोडमदेसर भैंरूजी मंदिर दर्शन के लिए आ-जा रहे थे। इसी दौरान सूनसान क्षेत्र में बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया।इस आशय की रिपोर्ट पारीक चौक, सोनगिरी कुआं क्षेत्र में रहने वाले राहुल पारीक पुत्र नित्यानंद ने नाल थाने में दी है। मामले में एक जने को नामजद किया गया है। आरोप है कि 26 मार्च को नाल छोटी गांव स्थित फैक्ट्री के पास आरोपी घनश्याम उर्फ भागु व एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल छीन लिया। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।