THE BIKANER NEWS:-राइट टू हेल्थ” बिल के विरोध में अब तक प्राइवेट अस्पताल ही बंद थे लेकिन सोमवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान गंभीर रोगियों की जान सांसत में बनी रही। नर्सिंग स्टॉफ के भरोसे रहे सैकड़ों रोगियों के लिए हड़ताल अब जानलेवा बनती जा रही है। उधर, प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स जयपुर में निकल रही रैली में शामिल हो गए हैं। बीकानेर से करीब दो सौ डॉक्टर जयपुर गए हैं।
इस बिल के विरोध में पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे प्राइवेट हॉस्पिटल का दबाव सरकारी अस्पतालों पर बढ़ गया। खासतौर पर पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल जस्सूसर गेट और सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। पीबीएम अस्पताल में गंभीर रोगियों के ऑपरेशन हो रहे हैं लेकिन सामान्य ऑपरेशन के लिए मना किया जा रहा है। अब तक दो सौ से ज्यादा ऑपरेशन पीबीएम अस्पताल में टाले जा चुके हैं। प्राइवेट डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त होने पर ही ये ऑपरेशन हो सकेंगे। पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी, शिशु अस्पताल, नेफ्रोलॉजी विभाग में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राइवेट अस्पताल के करीब दो सौ डॉक्टर्स सोमवार सुबह जयपुर पहुंच गए। यहां आयोजित रैली में वो हिस्सा ले रहे है।