7 साल की माहे नूर ने रखा रोजा,लगातार चोथे रोजे की शहरी कर मांगी अमन चैन की दुआ



THE BIKANER NEWS:-7 साल की माहे नूर ने रखा लगातार चोथे रोजे की शहरी कर मांगी अमन चैन की दुआ बीकानेर इंदिरा कॉलोनी निवासी शौकत अली लोदरा की पुत्री ने आज लगातार पहले रोजे से आज तक चौथा रोजा रखा है इस अवसर पर आसपास के लोगों ने मुबारकबाद दी और अपने हाथों से चौथे रोजे की शहरी करवाई माहे नुर ने अपने नन्हे हाथों से अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी शौकत जी लोदरा ने बताया कि हम घर में कुल पांच सदस्यीय है सभी रोज़ दार हैं