THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में अब अपराधियो में बिल्कुल भी डर भय नही रहा है।इसका ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमे बदमाशों ने नशा करने के लिए सिपाही से पैसे मांगे।जब सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की। मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुवा है।सिपाही नितेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार गंगाशहर पुलिस थाने में पदस्थापित है तथा परदेशियों की बगेची के पीछे रानीबाजार रहता है। रिपोर्ट में में बताया की वह रात को परचून की दुकान में सामान लेने गया था जहां खड़े नितिन गौड ने धमकी और पुलिस महकमे को गालियां देनी शुरू कर दी।उसके साथी किशोर राजपुत ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया और पीटने लगे। आरोप है की दोनों ने नशीला पर्दाथ(एमडी) लाने के लिए पैसे मांगे मना करने पर मारपीट और जातिसूचक गालियां दी।मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है मारपीट करने वाले दोनों आदतन अपराधी बताये जा रहे है।