नकली और खराब क्वालिटी की दवाई बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों पर एक्शन, सरकार ने रद्द किए लाइसेंस



नकली और खराब क्वालिटी की दवाई बनाने वाली फार्मा कंपनियों के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा इन कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग बंद करने को कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 20 राज्यों में 16 दवा कंपनियों का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है। 

20 राज्यों में टीम ने ये कार्रवाई की
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में नकली और खराब क्वालिटी की दवाइयों के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया खिलाफ विशेष कार्रवाई अभियान चला रहा है। DCGI ने 76 दवाई कंपनियों की जांच की है। 20 राज्यों में टीम ने ये कार्रवाई की। DCGI ने 26 फार्मा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी भी जारी किया है। ये अभियान पिछले 15 दिनों से जारी है।

इन कंपनियों पर चलाया गया अभियान 
सूत्रों ने कहा कि विशेष अभियान के तहत जिन कंपनियों पर अभियान चलाया गया उनमें उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45 और मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां हैं। इन सभी कंपनियों पर नकली दवाओं के निर्माण के आरोप लगे थे।