राजस्थान खबर:-राजस्थान में आये दिन सूदखोरो के जाल में फंसे लोगों ख़बरे आती रहती है। व्याज पर ब्याज के चक्कर मे कई लोग अपनी जान भी गवा देते है लेकिन अब पुलिस ऐसे सूदखोरों पर नकेल कस रही है। प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुवे सूदखोरों से 170 से ज्यादा वाहन जब्त किए है कोतवाल रविन्द्र सिंह ने बताया की ये खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवा कर गिरवी रख लेते है जिसमे टैक्टर jcb मशीन और क्रेन भी है जो रोजगार के काम आते है।दो लोगो के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज हुवा है