जीडी बिड़ला स्कूल:-बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 2जन दोषी करार



कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नामी स्कूल जीडी बिड़ला में कुछ वर्ष पूर्व एक चार साल की बच्ची के साथ हुवे सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज 2 आरोपी शिक्षको को अलीपुर कोर्ट ने आज दोषी करार दिया है। अभिषेक रॉय और मोहमद मोफिजुल को दोषी करार देते हुवे सजा का ऐलान शुक्रवार को करेगी।