आज मिले फिर कॅरोना संक्रमित



THE BIKANER NEWS:-कॅरोना एक बार फिर दे पाव पसार रहा है बीते दिनों में अचानक बीकानेर में भी बढ़ोतरी होने लगी है। डॉ अबरार ने बताया की 4 जनों में एक 25 वर्षीय इंटर्न डॉ भी है जिसको मेडिकल हॉस्पिटल में रखा गया है ।तीनो के दोनों डोज लगी हुई है जब की डॉ के तीन डोज लग चुकी है।डॉ अबरार ने बताया की डरने की कोई बात नही है और उनको कोई खास लक्षण नही है फिर भी सावधानी बरतनी जरूरी है।।स्वास्थ विभाग भी अलर्ट है