कोलकाता खबर:-मूख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना स्थल पर बने मंच से बीजेपी पर वार किया।ममता ने कहा सभी विपक्षी दल को एक जुट होकर लड़ना है और हर हाल में देश के सबसे बड़े अहंकारी दुशासन को हटाना ही है।भाजपा हटाओ और गरीबी बचाओ का नारा देते हुवे कहा की चाहे बीजेपी कुछ भी कर ले 2024 में फिर से सत्ता में नही आएगी।