बीकानेर:-नगर निगम ने की दुकानें सीज



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने के चलते नगर निगम में सूरज मार्केट की दुकानों को आज सीज कर दिया गया है। उपायुक्त राजेन्द्र कुमार के निर्देश पर निगम सचिव हंसा मीणा ने यह कार्यवाही करते हुए इन दुकानों के तालाबंदी कर सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि सूरज मार्केट के मालिक पर लाखों रूपये का नगरीय विकास कर बकाया चल रहा था और इसको लेकर निगम की ओर से कई नोटिस भी भेज जा चुके थे। इसके बाद भी मार्केट के मालिक की ओर से कर की राशि को जमा नहीं करवाने पर आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे। जानकारी मिली है कि बाद में मार्केट मालिक की ओर से राशि जमा भी करवाई गई है।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26