RTH आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर संपूर्ण कार्यबहिष्कार पर रेजीडेंट का बड़ा फैसला पढ़े रिपोर्ट




जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स SMS समेत अन्य अस्पतालों में कल सुबह से सेवाओं को संभालते हुए आएंगे नजर

रेजीडेन्ट डॉक्टर्स और सरकार की बीच हुई वार्ता के सहमति बिंदु

सीनियर रेजिडेन्ट के पदों पर नियुक्त हुए सीनियर रेजिडेन्ट को वर्तमान वेतन में डी०ए० के साथ एच०आर०ए० दिये जाने के लिये वित्त विभाग को तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।

प्रवेश वर्ष 2020 और उसके बाद प्रवेशित रेजिडेन्ट्स हेतु बॉन्ड पॉलिसी के अन्तर्गत सीनियर रेजिडेन्ट एलॉटमेंट प्रक्रिया की प्रभावी नीति बनाने के लिए रेजिडेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी को सम्मिलित किया जायेगा और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जावेगा।

रेजिडेन्ट डॉक्टर्स को पूर्व में दिए जा रहे एच०आर०ए० में बढ़ोतरी किये जाने के लिये वित्त विभाग को तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित किया जावेगा।

रेजिडेन्ट डॉक्टर्स / सीनियर रेजिडेन्ट्स / डीएनबी रेजिडेन्ट्स के कार्य बहिष्कार की अवधि को डे ऑफ / राजकीय अवकाश में समायोजित किया जायेगा तथा वेतन की कटौती नहीं की जावेगी।

समस्त राजस्थान राज्य के रेजीडेन्ट डॉक्टर्स के द्वारा कार्य बहिष्कार तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिनांक 30.03.2023 को प्रातः 09.00 बजे कार्य पर लौटेंगे।