बगैर लाइसेंस वाहन चलाया तो होगा सीज,सावर्जनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने वालों पर भी कार्यवाही करें:-जिला कलेक्टर


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।अब बगैर लाइसेंस वाहन चलाने वालों की खैर नही।पुलिस अब उनका चालान नही सीधे सीज करेगी। तेज़ गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी।यह बात बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने सड़क सुरक्षा सिमिति की बैठक में यातायात और परिवहन अधिकारियों से कही है।राजमार्गो पर अवैध कट रोकने,हेलमेट व सीट बेल्ट जांच,तेज़ गति की जांच, नेत्र जांच शिवर लगाने जैसे बिन्दुओ पर बात कही। टेक्सी,ऑटो रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था व स्टैंड के लिए यूआईटी और ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपॉर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।उन्होंने सावर्जनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही करने को कहा है।यह सब आदेश सड़क सुरक्षा सिमिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए है।