कोलकाता खबर,:-कोलकाता में ममता बनर्जी दो दिवसीय धरने पर केंद्र सरकार के खिलाफ बैठी है।कल उन्होंने धरना मंच से बंगाल bjp को चेतावनी दी है और कहा है की किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक उकसावा नही होगा बर्दास्त। अगर रामनवमी पर मुस्लिम इलाको में हमला होगा तो किसी को भी नही बक्शा जायेगा। सब पर कड़ी कार्यवाही होगी। और कानून कड़ा कदम उठायेगा सभी से शांति रखने की अपील की है।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m