THE BIKANER NEWS:-न्यायिक अधिकारियों के तबादले बीकानेर के बुलाकी दास व्यास को जोधपुर लगाया गया हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज संवग सहित न्यायिक अधिकारियों के पारिवारिक न्यायालयों, मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकारणों सहित अन्य पदों पर तबादले किए है आदेश के अनुसार जोधपुर मैं बुलाकी दास व्यास मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण जोधपुर महानगर मे जज, सोहन लाल शर्मा को कॉमेशियर कोट संख्या प्रथम जोधपुर महानगर, योगेश शर्मा को विशेष सचिव, विधि विभाग, मानवी राजवीर को चीफ महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर तथा पायल अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाडा के पद पर लगाए गए
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26