बीकानेर:-कुछ दिन पहले हुई चोरी का सामान कबाड़ी को बेचकर फरार हुवे चोर



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेर में पिछले दिनों चोरों ने बांद्रा बास में चोरों ने एक घर पर ऐसा हाथ साफ किया कि कपड़े और बर्तन तक उठा ले गए। जो कीमती था वो तो साथ ले गए लेकिन बर्तन सहित लोह-लक्कड़ का सामान एक कबाड़ी को बेच गए। पुलिस ने कबाड़ी के यहां से सारा सामान बरामद भी कर लिया है, हालांकि चोर का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा। उधर, कबाड़ी से अब पूछताछ हो रही है।

दरअसल, बांद्रा बास निवासी गोपीराम बाल्मिकी के घर पर पिछले दिनों चोरी हुई थी। वो खुद बुटाटी गया हुआ था। उसके साथ परिवार भी और घर पर ताला लगाकर गए थे। पीछे से चोरों ने बड़े आराम से सारा सामान पार कर लिया। यहां तक कि छोटे से छोटा बर्तन, कपड़ा, गैस चूल्हा भी उठा ले गए। यहां तक कि पंखे भी निकालकर ले गए। पुलिस ने बाद में एक कबाड़ी के यहां तलाशी ली तो वहां से ये सारा सामान बरामद कर लिया। हालांकि सोने चांदी का जो सामान चोरी किया था, वो यहां नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस सोने का काम करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है।

तीन महीने 63 मामले

बीकानेर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन महीने में 63 चोरी की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। कुछ एफआईआर दर्ज ही नहीं हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि औसतन हर दूसरे दिन एक चोरी हो रही है। इनमें अधिकांश में पुलिस के हाथ खाली है। पिछले कुछ दिनों में दो सौ से ज्यादा वाहन भी चोरी हो चुके हैं।