हावड़ा में फिर से हिंसा की खबर



कोलकाता खबर:-कल रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद आज फिर हावड़ा में तनाव की खबरे आर रही है ।बताया जा रहा है की कुछ लोगो की भीड़ आयी और तोड़फोड़ करने लगी।हालांकि पुलिस बल की होने के बावजूद तोडफोड जारी है।पुलिस पर भी पथराव की जानकारी मिल रही है। श्री अपार्टमेंट के आगे पुलिस भी समजाइस करती नज़र आरही है। काफी लोगो की भीड़ कांच की बोतल और पत्थर फेक रहे है। सूत्रों से पता चला है की कुछ लोग हाथों में कांच की बोतलें लिये खड़े है