राम नवमी पर हुई हिंसा को लेकर सीएम ने कही बड़ी बात, शुभेंदु ने की सीबीआई जांच की मांग


कोलकाता: रामनवमी के दौरान हावड़ा व उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में अशांति फैली हुई थी। हावड़ा में जुलूस को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। जिसके बाद आज सीएम ममता ने कहा है किहावड़ा में जो कुछ भी हुआ वो षड्यंत्र के तहत हुआ है। श्ह सब बीजेपी का प्लान था। अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिनकी दुकानें जली है उन्हें क्षतिपूर्ति दी जायेगी। कहा कि मेरे कान और आँख खुले है और ना हमने चूड़ियां पहनी है।हिंसा करने वालो को बख्शा नही जाएगा।

शुभेंदु ने की रामनवमी पर हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग

रामनवमी के दौरान हावड़ा व उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में अशांति फैली हुई थी। हावड़ा में जुलूस को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दरअसल गुरुवार को शाम को एक जुलूस हावड़ा के काजीपाड़ा से निकलकर हावड़ा मैदान की ओर जा रही थी। यह जुलूस जैसे ही पी.एम. बस्ती इलाके में पहुंची तभी आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर अचानक कुछ लोगों ने बम एवं कांच के बॉल फेंकने शुरू कर दिये। इसमें करीब 7 से 8 लोग घायल हो गये। किसी के सिर पर चोट लगी तो किसी के पैर से अति खून निकला। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट (कोलकाता उच्च न्यायालय) गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ का इस मामले में ध्यान आकर्षित किया। कोर्ट ने केस मंजूर कर लिया। मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होने की संभावना है। सीबीआई जांच की मांग की गई है।