THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। एक ही मोहल्ले में किराये पर रहने वाली दंपत्ती बीती रात परिवादी के घर में घुस उसकी 20 वर्षीय पुत्री को उठा ले गये। पुलिस ने दंपत्ती सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां चुंगी चौकी गजनेर रोड भूतनाथ मंदिर के पीछे नत्थूसर बास में रह रही पीड़ित मां ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर ही उप निरीक्षक सुशीला ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि पूनम कंवर व उसके पति पप्पू सिंह भानीपुरा उसी के मोहल्ले में किराये के मकान में रहते है।
आरोप है कि आरोपियों ने तीन दिन पहले ही उसके पति को धमकी दी थी कि उसकी बेटी को घर से उठा ले जायेंगे। आरोप है कि बीती रात पप्पू सिंह व उसकी पत्नी तथा सात-आठ अन्य लोग उसके घर में घुस आये और उसकी 20 वर्षीय बेटी को उठा ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।