बीकानेर। राजस्थान में मौसम परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने जहां प्रदेश के तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी है। वहीं, अगले 24 घंटों में प्रदेश में एक बार फिर आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से जयपुर, सीकर, अलवर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारा, जोधपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही बारिश गिरने की संभावना है। इस दौरान जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।
शर्मा ने बताया- राजस्थान के मौसम में कल से एक बार फिर बदल आएगा। इसके बाद 1 और 2 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 3 अप्रैल को फिर से नए डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से राजस्थान में आंधी चलने के साथ बारिश गिरने की संभावना है। 4 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी अपना असर दिखाएगी। इसके बाद प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
राजस्थान में 6.4 डिग्री तक गिरा तापमान
राजस्थान में 24 घंटों में हुई बारिश के बाद जोधपुर में रहा न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। वहीं, पिलानी में 4.3 डिग्री, सीकर में 2.4 डिग्री, अलवर में 3.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 5 डिग्री, अजमेर में 3.7 डिग्री, उदयपुर में 3.9 डिग्री, बाड़मेर में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.2 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 3.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
बीकानेर में गिरे ओले
बीकानेर के बज्जू में गुरुवार दोपहर को जेएनवी कॉलोनी में बारिश के साथ पांच मिनट तक ओलावृष्टि हुई। वहीं, लूणकरणसर तहसील के अजीतमाना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। छत्तरगढ़ तहसील के मंडी 465 आरडी में आए तूफान से सोलर प्लेटों को नुकसान पहुंचा। इस समय हुई बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी ईसबगोल, सरसों, चने की फसलों को नुकसान हुआ। बज्जू के आसपास गज्जेवाला, रणजीतपुरा, राववाला, बज्जू, मोडायत, भलूरी, बिकेंद्री, आरडी 860, फूलासर सहित क्षेत्र में बरसात तथा ओलावृष्टि हुई।