लूणकरणसर 1 अप्रैल । कस्बे में पूरे वोल्टेज के साथ गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के प्रयासों को लेकर जोधपुर डिस्कॉम ने 48 लाख के नये विद्युत कार्यो व सुधार कार्यों की स्वीकृति जारी की है ।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर लूणकरणसर कस्बे में 11 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत किये है जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता आर एस मीणा ने 44.82 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है जो कस्बे के वार्ड नंबर 32, कुम्भानाबास, गोरखनाथ मंदिर के पास कालू रोड, पुराने बाजार में सिनेमा हॉल के पास, बणापीर जी मंदिर के पास, गणगौर मैदान, डेलवाबस्ती, वार्ड नंबर 2 कालू रोड, रैगरो का मोहल्ला,कुम्हारों की गुहाड़ व कालू रोड पर नए ट्रांसफार्मर लगेंगे.
अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 32 में 0.570 किमी 11 केवी की विद्युत लाइन व 0.150 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का नया ट्रासमार्मर लगेगा जिसकी लागत 5.78 लाख रूपये आयेगी. कुम्बाणाबास मे 0.530 किमी 11 केवी की विद्युत लाइन व 0.050 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 5.25 लाख रूपये आयेगी. इसी तरह गोरखनाथ मंदिर के पास 0.100 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.365 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 3.63 लाख रूपये आयेगी. पुराने बाजार में सिनेमा हॉल के पास 0.150 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.150 किमी एलटी लाइन के साथ 160 केवीए का नया ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 4.65 लाख रूपये आयेगी.इसी तरह बणापीर जी मंदिर के पास 0.260 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.100 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 5.60 लाख रूपये आयेगी.गणगौर मैदान के पास 0.250 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.050 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 3.85 लाख रूपये आयेगी. डेलवाबस्ती में श्मशान भूमि के पास 0.350 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.050 किमी एलटी लाइन के साथ 63 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 4.34 लाख रूपये व कालू रोड वार्ड नंबर 2 में 0.190 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.050 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 3.61 लाख रूपये आयेगी.
इसी तरह रैगरो के मौहल्ले मे 0.200 किमी 11 केवी विद्युत लाइन व 0.150 किमी एलटी लाइन के साथ 160 केवीए का ट्रांसफर लगेगा जिसकी लागत 4.86 लाख रूपये वं कुम्हारो की गुहाड़ मे0150 किमी 11 केवी विद्युत लाइन, 0.050 किमी एलटी लाइन के साथ 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर जिसकी लागत 3.28 रुपए व कालू रोड पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जिसकी लागत 3.24 लाख रुपए आएगी लगेगा. कस्बे में वोल्टेज की समस्या से राहत दिलाने व ट्रांसफर स्वीकृत करवाने पर कस्बेवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी व पूर्व मंत्री वीरेंन्द्र बेनीवाल का आभार जताया है.