बीकानेर में डॉक्टर और स्टूडेंट्स आमने-सामने:RTH के मुद्दे पर गुलाब का फूल देकर डॉक्टर्स को समझाने गए थे छात्र



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के आगे शनिवार को हड़ताली डॉक्टर्स और डूंगर कॉलेज के स्टूडेंट्स आमने-सामने हो गए। दरअसल, ये स्टूडेंट्स गुलाब के फूल लेकर डॉक्टर्स के पास पहुंचे थे लेकिन वहां डॉक्टर कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में स्टूडेंट्स ने “आरटीएच हमारा अधिकार” के नारे लगाने शुरू कर दिए तो डॉक्टर्स ने “नो टू आरटीएच” की नारेबाजी की। काफी देर तक दोनों के बीच नारेबाजी का युद्ध चलता रहा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग किया। मामला बिगड़ता उससे पहले दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया गया।
डूंगर कॉलेज के छात्र नेता और एनएसयूआई पदाधिकारी रहे रामनिवास कूकणा दोपहर करीब एक बजे डूंगर कॉलेज से रवाना हुए। सभी स्टूडेंट्स के हाथ में गुलाब के फूल थे। ये लोग मेडिकल कॉलेज तक पहुंचे और डॉक्टर्स को गुलाब का फूल देकर हड़ताल समाप्त करने की अपील करने लगे। डॉक्टर्स ने इनकी एक नहीं सुनी। बाद में बातों-बातों में दोनों पक्ष एक दूसरे की कमी गिनाने लगे। धीरे धीरे तनाव के हालात हो गए। ऐसे में दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया।
उधर, कूकणा का कहना है कि हम तो डॉक्टर्स को समझाने गए थे कि बिल का विरोध करें लेकिन इसे पूरी तरह नकारें नहीं। आम व गरीब जनता के लिए ये बिल जीवनदायी साबित होगा। बिल में खामी है तो इस बारे में सरकार से बातचीत की जा सकती है। डॉक्टर्स ने ये समझाकर कूकणा को मना कर दिया कि अगर बिल लागू होगा तो उनके लिए प्राइवेट अस्पताल चलाना ही मुश्किल हो जाएगा।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26