कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि बर्दवान के शक्तिगढ़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम हुये शूटआउट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक शक्तिगढ़ पर लेंचा की एक दुकान के सामने कुछ लोग बैठे थे तभी एक दूसरी गाड़ी आयी तथा उसमें सेअन्य गाड़ी में बैठे लोगों पर दनादन गोलियां दाग दी। । मृतक की पहचान दुर्गापुर निवासी भाजपा नेता सह होटल कारोबारी राजू झा के रूप में की गई है। वहीं उसके साथ मौजूद अन्य एक को भी गोली लगी है। इस घटना में अपराधियों ने 5- 6 राउंड गोलियां चलाई तथा कार में सवार होकर कोलकाता की तरफ फरार हो गये।