कोलकाता खबर:-नदिया : चापड़ा थाना अंतर्गत आलफा ग्राम पंचायत के डोमपुकुर इलाके में शनिवार को पूर्व दक्षिणपाड़ा 60 नंबर आईसीडीएस सेंटर में बच्चों के लिए बनाये गये मिड डे मील के खाने में सांप का बच्चा मरा हुआ पाया गया। इसको केंद्र कर इलाके में बवाल मच गया। रोज की तरह ही इस दिन भी इलाके के लोगों ने अपने बच्चों को उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा था। पढ़ाई के बाद रोज की तरह ही बच्चों को मिड डे मील का खाना दिया गया। आरोप है कि एक अभिभावक ने दिये गये खाने में काले रंग के जीव को हिलते-डुलते देखा जिसे देख वह सकपका गया। उसने देखा कि वह सांप का एक बच्चा था।