कोलकाता खबर:-हुगली : प्रेम में पारिवारिक बाधाओं के कारण चलती ट्रेन से नदी में कूदा प्रेमी युगल। इस घटना में 19 वर्षीय युवती बाल-बाल बच गई, लेकिन 27 वर्षीय युवक लापता है। यह घटना शनिवार रात हुगली नदी पर बने जुबली ब्रिज पर हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों का घर उत्तर 24 परगना के जगदल थाना क्षेत्र में है। उन दोनों में प्यार लंबे समय से चल रहा था। दोनों के परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करना चाहते थे। नैहाटी से दोनों बंडेल लोकल पर चढ़े और ट्रेन गरीफा स्टेशन से हुगली घाट स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी दोनों ने छलांग लगा दी। युवती जलकुंभी के झोप में फस गई और चिल्लाने लगी आवाज सुन नाविकों ने उसे बचा लिया और चुंचुड़ा थाना को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि युवक नहीं मिला और उसकी तलाश ज़ारी है।