THE BIKANER NEWS.बीकानेर।बीकानेर शहर मे बारहमासी गणगोर की धूम चल रही है।जगह जगह गणगौर के मेले का आयोजन एवं जागरण हो रहे है।इसी तरह रत्तानी व्यासों के चौक मे जागरण का आयोजन रखा गया है।आयोजन से जुड़े पुनमचंद व्यास ने बताया कि हर साल की भांति आज शाम बारहमासी गणगौर का जागरण रखा गया है।जिसमे बीकानेर के लोकप्रिय भजन गायक राधेश्याम बिस्सा,गनिया रंगा,हाजी मस्ताना एन्ड पार्टी प्रस्तुति देगी।आयोजन कर्ताओ ने ज्यादा से ज्यादा मां के दर्शन और भजन लाभ लेने के लिए शहर वासियों से अपील की है।