लोगो की शिकायतों के चलते संभागीय आयुक्त ने हटवाया सालों पुराना टैक्सी स्टैंड,चालको में रोष



THE BIKANER NEWS:-। बीकानेर के रेलवे स्टेशन से रविवार को टैक्सी स्टैण्ड को हटाया गया। इससे चालक खासा खफा है। चालकों का कहना है कि वे धरना देंगे। उधर मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का कहना है कि यदि दुबारा वाहन खड़ा किया तो चालान कटेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन से पिछले पांच दशकों से टैक्सी स्टैण्ड है। जहां टैक्सी चालक अपनी टैक्सियां खड़ी कर रहे है। संभागीय आयुक्त ने लगातार लोगों ंकी मिल रही शिकायतों के चलते इस टैक्सी स्टैण्ड को अवैध व यातायात में बाधक बताते हुए हटा दिया था। चेतावनी दी गई कि यदि कोई टैक्सी चालक उस स्थान पर टैक्सी खड़ी करेगा तो चालान काटा जाएगा। दूसरी ओर टैक्सी चालकों का कहना है कि वे पिछले पचास वर्षों से यहां अपनी टैक्सी खड़ी कर रहे है। उन्होंने वकायदा इसके लिए पैसे भी भरे है। सरकार की ओर से उनके पास इसका प्रमाण के रूप में पत्र भी है। इसके बावजूद प्रशासन ने टैक्सी स्टैण्ड को अवैध बताते हुए इसको हटा दिया गया। टैक्सी चालकों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि धरना दिया जायेगा