कोलकाता खबर:-
LEAD NEWS
- Howrah के बाद हुगली के रिसड़ा में भड़की हिंसा, BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की शोभायात्रा में पथराव-आगजनी, BJP MLA विमान घोष घायल, उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती; घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल सुबह 10 बजे संसद में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई WEST BENGAL
- दार्जिलिंग के दौरे पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस, स्टेशन पर स्थानीय लोगों से की बात
- ‘राजू झा अब कोयला माफिया नहीं, अच्छा कारोबारी था, मेरे लिए छोटे भाई जैसा’, BJP से TMC में आए बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने जताया दुःख; 3 अप्रैल को राजू को ED ने दिल्ली स्थित दफ्तर में किया था तलब, हत्याकांड पर BJP ने उठाए सवाल; बंगाल पुलिस ने किया एसआईटी का गठन
- अलीपुर मौसम विभाग का अनुमान, कल तक कोलकाता सहित आसपास के जिलों में बिजली गिरने के साथ हो सकती है बारिश, तापमान 32 डिग्री से 23 डिग्री के बीच रहने की सम्भावना
- मेयो रोड पर बस हादसे के 24 घंटे बाद ड्राइवर गिरफ्तार
- विश्वभारती ने नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को लिखा पत्र, 10 अप्रैल तक सुनवाई में पेश होने के लिए सूचित करने को कहा NATIONAL
- बिहार के सासाराम ब्लास्ट पर DGP का खुलासा- बम बनाने वाला घायल, इलाज के बाद करेंगे अरेस्ट; हिंसा पर CM नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मृतक के परिजन को 5 लाख; अफसरों को दिए निर्देश
- असम पहुंचे केजरीवाल, धमकियां देना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता… CM हिमंत शर्मा को दिया दिल्ली में ‘चाय और लंच’ का न्योता
- थरूर बोले- भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई: 2024 चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी; कांग्रेस चीफ होता तो छोटे दलों को आगे लाता
- भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, आगरा-मथुरा के बीच 161 KMPH की गति से दौड़ी
SPORTS
- IPL में MI vs RCB: मुंबई की खराब शुरुआत, 16.5 ओवर में 117 रन, तिलक वर्मा 57 नाबाद
INTERNATIONAL
- NASA ने किया न्यूक्लियर रॉकेट इंजन का टेस्ट, डेढ़ महीने में इंसान पहुंच जाएगा मंगल
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m