कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आज से चार दिवसीय पूर्व मिदनापुर सफर पर जा रही हैं। पंचायत चुनाव से पहले सीएम का यह जिला दौरा अहम माना जा रहा है। इन चार दिनों में सीएम के कई अहम कार्यक्रम हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आज डुमुरजुला से हेलिकैप्टर से पूर्व मिदनापुर के खेजुरी में जायेंगी। यहां सरकारी परिसेवाएं प्रदान कार्यक्रम है। सीएम पूर्व मिदनापुर के लिए एकाधिक योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगी। नंदीग्राम के लिए भी कई घोषणाएं सीएम कर सकती हैं। इस कार्यक्रम के बाद सीएम दीघा चली जायेंगी। सूत्रों के मुताबिक सीएम में मंगलवार को सभा को संबाेधित करेंगी। बुधवार को दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य का भी सीएम जायजा लेंगी। इसके अलावा ममता बनर्जी दीघा में दुआरे सरकार के कैंप का दौरा कर सकती हैं। ममता बनर्जी गुरुवार को कोलकाता लौटने वाली हैं।