बीकानेर:-वृद्ध महिला के कान में पहना झुमका लूटकर फरार बाईक सवार



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। औसतन हर रोज एक चोरी के बाद अब सरेराह दिन दहाड़े लूट की घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला गंगाशहर एरिया का है, जहां एक वृद्ध महिला से एक युवक कान में पहना सोने का झुमका लूटकर फरार हो गए। गंगाशहर थाने मे अब इस आशय का मामला दर्ज किरया गया है।

श्रीरामसर के सरकारी स्कूल के पास रहने वाले मदन पंवार ने बताया कि उसकी दादी छोटा देवी अपने घर के पास ही एक प्लाट पर जा रही थी। तभी रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन रोका और कान में पहना सोने का झुमका छीन लिया। दादी कुछ समझ पाती, इससे पहले तो वो फरार हो गया। इससे वृद्धा के कान पर भी चोट आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वो फरार हो गया।
गंगाशहर थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लूट करने वाला युवक मोटर साइकिल पर था, ऐसे में सीसीटीवी में उस वक्त मोटर साइकिल से निकल रहे युवकों को देखा जा रहा है। हालांकि आसपास सीसीटीवी ज्यादा नहीं है, ऐसे में पुलिस को भी परेशानी हाे रही है।