कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल क्या करेंगे यह उनकी बात है, मैं उन्हें ज्ञान नहीं दे सकता हूं लेकिन वे पहले दो राज्यपाल की तरह अभी तक भूमिका पालन नहीं किये हैं। मीडिया से बातचीत में शुभेंदु ने कहा कि गोपाल कृष्ण गांधी व जगदीप धनखड़ की तरह भूमिका में राज्यपाल को देखना चाहता हूं। शुभेंदु ने कहा कि गत 10 या 14 वर्षों में बंगाल में दो राज्यपाल देखा है। मैं बंगाल का एक वोटर के तौर पर बोल रहा हूं, मैंने जगदीप धनखड़ को देखा था कि कैसे चुनाव के बाद हिंसा के बाद बीएसएफ का हेलिकॉप्टर लेकर निकले थे और लोगों को बचाने में आगे आये थे। वर्तमान राज्यपाल क्या करेंगे यह उनकी बात है, मैं उन्हें ज्ञान नहीं दे सकता हूं।
राज्यपाल को लेकर मंत्तव्य करना अनुचित – सौगत
तृणमूल सांसद सौगत राय ने विपक्ष के नेता द्वारा राज्यपाल को लेकर कहे गये मंत्तव्य को अनुचित कहा है। सौगत ने कहा कि वे राज्यपाल को लेकर क्यों मंत्तव्य करेंगे अगर उन्हें कुछ कहना है तो अमित शाह को जाकर कहें।