रिसड़ा हिंसा के बाद जीटी रोड पर पसरा सन्नाटा,रैफ तैनात,चल रहा है रूट मार्च



हुगली: हुगली के रिसड़ा में रामनवमी शोभायात्रा में हिंसा की घटना घटी है। शोभायात्रा में पथराव किया गया। बम फेंके जाने के भी आरोप हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां जला दी गई। हिंसा की घटना में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर हैं। फिर एक बार हिंसा की घटना को लेकर बवाल मच गया है। फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गए। पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रूट मार्च चल रहा है। रिसड़ा में धारा 144 लागू कर दी गई है। स्‍थानीय पुलिस के साथ रैफ के जवान मौजूद हैं। लोगों से घरों में रहनी की अपील की गई है।

रिसड़ा: हावड़ा के शिबपुर के बाद रविवार  शाम रामनवमी के जुलूस के दौरान हुगली जिले के रिसड़ा में हिंसा भड़क गई। इलाके में पथराव, बमबाजी और आगजनी की घटनाएं हुईं। इलाके में आरएएफ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू की गई है। प्रभावित क्षेत्र में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंसा के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महानगर से कई उपनगरों को जोड़ने वाली जीटी रोड पर अभी सन्नाटा पसरा है।