कोलकाता खबर:-बंगाल में रामनवमी के जुलूस को लेकर कई जगह तनाव अभी भी बना हुआ है।ममता बनर्जी ने आज खेजुरी में अपनी सभा मे सम्बोधिर करते हुवे कहा की जिस तरह से रामनवमी को दंगा किया इस तरह से 6 ओरल को भी हनुमान जनमोत्स्व पर भी ये लोग दंगा प्लान कर सकते है।ममता ने कहा इनका इरादा था जानबूझ कर माइनोरिटी इलाको में घुस जाना।रमजान में वे फल खाते है इस लिए फलों की गाड़ियां जलाई गई बंदूक लेकर नाचा गया।ममता ने हनुमान जनउत्सव पर भी दंगे की आशंका जताई है और प्रसाशन को चेताया है।उन्होंने हिन्दू भाई बहनों से अपील की है की वो मुस्लिम को प्रोटेक्ट करे।