कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल में रामनवमी और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी और घटनाओं को लेकर साक्ष्य सामने लाने का दौर जारी है. रामनवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी ने पहले एक वीडियो साझा करके बीजेपी पर आरोप लगाया था. अब उसके जवाब में बंगाल बीजेपी ने भी एक वीडियो साझा किया है. इसे लेकर बीजेपी द्वारा एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में ड्रोन शॉर्ट्स साझा करते हुए कहा गया है कि जो वीडियो टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा जारी किया गया है वो हावड़ा का है ही नहीं.
बीजेपी द्वारा किए गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि विश्व हिन्दू परिषद ने हावड़ा शोभायात्रा का आयोजन किया था, ने एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी जिस वीडियो को हावड़ा का बता रहे हैं वो वहां का है ही नहीं. वो हिंदुओं को बदनाम कर रहे हैं जो गलत है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और ऐसा करना गैरकानूनी है.
बीजेपी ने राज्य सरकार और टीएमसी पर लगाया आरोप. कहा – ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m