कोलकाता: कोलकाता में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। युवक ने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बाइक ट्रैफिक पुलिस कियोस्क से जा टकराई और बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रासबिहारी के निकट सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। मृतक की पहचान अरिजीत शील के रूप में की गई है। वही बाइक चला रहा था। उसके पीछे सैकत साव नामक युवक बैठा था जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों का घर कस्बा के राजडांगा इलाके में है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।