बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत



अभी अभी जानकारी मिली है कि बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत हो गई है।कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जानकारी दी है कि नापासर के गाढ़वाला गांव मे युवक खेत मे काम कर रहे थे।जिनपर आकाशीय बिजली गिरने से युवकों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे जो बजरंग धोरा के पास रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे।दोनों के शव मोचरी में रखवा दिए गए है।