THE BIKANER NEWS:-नागैार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने नींद में सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से 2 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और दोहिते को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
छोटी बेटी को मंगलवार को ससुराल भेजना था, रात में वह अपने हाथों में मेहंदी लगाकर सोई थी। मामला जिले के परबतसर थाना इलाके के दिलढाणी में सोमवार रात 2 बजे का है।
पुलिस ने बताया कि मनाराम (57) मानसिक रूप से बीमार है। छोटी बेटी रेखा (20) की बड़ू में शादी हुई है, उसे सुबह ससुराल के लिए निकलना था। इसलिए मनाराम की बड़ी बेटी मीरा (26) भी अपने 7 साल के बेटे प्रिंस के साथ पीहर आई हुई थी। छोटी बेटी के ससुराल भेजने को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं।
आरोपी की छोटी बेटी को मंगलवार सुबह उसके ससुराल भेजने की तैयारियां चल रही थीं। रात को दोनों बेटियों ने मेहंदी लगाई थी।
सोमवार रात को पूरा परिवार तैयारी कर सो गया था। रात करीब 2 बजे मनाराम उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों बेटियों, दोहिते और अपनी पत्नी केसर (50) पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में दोनों बेटियों रेखा और मीरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि केसर और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अजमेर रेफर किया गया है।
हमले के बाद घर से जैसे ही चीख-पुकार मची, आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घर में खून ही खून बिखरा था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर किया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कुल्हाड़ी से गर्दन काटने के कारण कमरे में खून ही खून फैल गया। दरवाजे के नीचे से बहकर ब्लड बाहर तक आ गया था।
एक्सीडेंट में खो गया था मानसिक संतुलन
पुलिस ने बताया कि 10 साल पहले खान में काम करते हुए आरोपी मनाराम गिर गया था। इसके बाद से वह मानिसक रूप से बीमार चल रहा है। उसका स्वभाव भी अग्रेसिव था और गाली-गलौज करता था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम तक सब कुछ सही था। मां समेत दोनों बहनों ने घर के आंगन में बैठकर मेहंदी लगाई थी, लेकिन अचानक न जाने मनाराम को क्या हुआ और देर रात उसने सोते परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।