हावड़ा:-रामनवमी जुलूस में पिस्टल लहराने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा



कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिवपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के जुलूस में हथियार लेकर जा रहे सुमित साव को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. उसने आग्नेयास्त्रों के साथ जुलूस में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सीआईडी को सौंप दिया है. बता दें कि हावड़ा में हिंसा की जांच सीआईडी कर रही है. जुलूस में पिस्टल लहराने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा था.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हावड़ा पुलिस ने आरोपी को मुंगेर से गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. कोलकाता में फिर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m