THE BIKANER NEWSबीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे तीन जने घायल हो गए। हादसा एक वैन का टायर फटने से हुआ, जिससे अनियंत्रित होकर वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसा बीकानेर से 71 किलोमीटर दूरी पर हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के अनुसार झंवर बस स्टैंड पर कुछ देर पहले एक यूपी नम्बर की वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वैन में चार जने सवार थे जिनमें से दो महिलाएं व एक पुरूष घायल हो गए है। वैन में सवार विद्यावती (65 साल), इरफान (45 साल), भूरी (32 साल) घायल हुए है जबकि एक सवार सुरक्षित है। आसपास के नागरिक मदद को दौड़ पड़े और दुर्घटना में एक जना घायल हुआ है। घायल को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी सवार यूपी निवासी है और कैंसर से पीड़ित होने के कारण बीकानेर दवाई लेने जा रहे थे। बीकानेर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसा हो गया