कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर में एक ट्रांसजेंडर से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।घटना इकबालपुर थाना के भूकेलाश रोड़ की है।अभियुक्त का नाम मो.सलीम है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। ट्रांस जेंडर ने शिकायत की थी की 30 मार्च को कमरे में ले जाकर मेरे साथ 6 जनो ने रेप किया था।