युवक ने लगाए ASI पर बेवजह मारपीट के आरोप



THE BIKANER NEWS:-जनता की सुरक्षा करने वाले ही जब जनता पर हाथ उठाएंगे तो फिर किंस के पास जाये। मामला नोखा थाने के सामने का है ।युवक सुरेश बिश्नोई ने ASI पर आरोप लगाते हुवे कहा की उन्होंने बेवजह थप्पड़ मारा। ASI नशे में थे और दो पुलिसकर्मी उन्हें सम्भालने की कोसिस कर रहे थे। हालांकि थानाधिकारी ने कहा है की आपस मे बोलचाल हुई है और नशे वाली कोई बात नही है।युवक ने माग की है की सामने लगे cctv की जांच करे सच सामने आ जायेगा।