देश:- बीते दिनों रामनवमी पर कई जगह हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारो को हनुमान जन्मउत्सव को लेकर एडवाइजरी जारी कर के कहा है की सभी सतर्क रहें। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है की सभी सरकारे कानून व्यवस्था बनाये रखने त्योहार में शांति बनाए रखने और समाज मे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसो भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करे।आप को बता दे कल पूरे देश मे हनुमान जन्मोउत्सव के आयोजनों की धूम रहेगी