कोलकाता खबर:-रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नंदी बागान से एक व्यक्ति की गिरफ्तार किया है ।सूत्री से पता चला है की हथियार सप्लायर का भी पता चल गया है। पुलिस युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोलकाता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश दिए है की हनुमान जन्मोउत्सव आयोजन के दौरान केंद्र से मदद ले और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करे।जहाँ धारा 144 लगी है वहा ना निकाले यात्रा और माहौल बिगाड़ने वाली चीजों पर रखे नजर