राजस्थान खबर:-राजस्थान में कोई एग्जाम हो और उसका पेपर लीक न हो ये बड़ा सवाल है? अब सीएम अशोक गहलोत के राज्य में पेपर लीक होना आम बात हो चुकी है, ऐसा कहना है सूत्रों का. अभी पेपर लीक का ताजा मामला अजमेर से आया है. जहां एमडीएस यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और बॉटनी के थर्ड ईयर के पेपर लीक होने की सूचना मिली है.
यहां आपको बता दें एग्जाम के 15 मिनट पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर आ गया. पेपर लीक की घटना के बाद एसडीएस यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. एसडीएस यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले की जांच में जुट चुका है.